Railway Board की PMO को अहम जानकारी, `हादसे के पीछे साज़िश संभव` - सूत्र
Jun 06, 2023, 13:49 PM IST
Odisha Coromandal Express Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को लेकर पीएमओ को रेलवे बोर्ड ने अहम जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने कहा कि, हादसे के पीछे साज़िश संभव हो सकती है'.