रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव, 1 नवंबर से लागू
सोनम Oct 17, 2024, 22:24 PM IST भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। अब एडवांस टिकट की बुकिंग की समय सीमा 90 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इस बदलाव का 31 अक्टूबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की बुकिंग सीमा यथावत रहेगी।