विपक्ष को क्यों है भारत नाम से आपत्ति? शहजाद पूनावाला ने दिखा दिया आइना !
Sep 06, 2023, 18:58 PM IST
संसद का 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। ..और बेचैनी ये है कि इंडिया शब्द को परमानेंट हटाकर सिर्फ़ भारत नाम रखने के लिये तो नहीं बुलाया है? कल राष्ट्रपति के डिनर इन्विटेशन से ये बहस शुरू हुई थी, जिसपर उनके नाम के साथ ''प्रेसीडेंट ऑफ भारत'' लिखा हुआ था। अब प्रधानमंत्री के इंडोनेशिया दौरे की जानकारी ने इस बेचैनी को और बढ़ा दिया है कि क्या वाकई देश का नाम अब इंडिया नहीं रहेगा?