Rain Alert News: Gujarat में बाढ़-बारिश का कहर, वडोदरा-भरूच में बारिश से बिगड़े हालात
Sep 18, 2023, 17:10 PM IST
Heavy Rain in India: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात के वडोदरा, भरूच और दामोह में बारिश से हालात खराब हैं। जहां वडोदरा में रिहाइसी इलाकों में पानी घुस गया है। वहीं भरूच में लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ अभियान चला रही है।