गंदे पानी में डूबे मरीजों के बेड, चोरो तरफ पानी ही पानी, मरीजों का हाल बेहाल
Jul 06, 2023, 08:57 AM IST
Ad
बिहार के दरभंगा में जोरदार बारिश के बाद DMCH अस्पताल के सभी वार्डों में ऐसा नजारा हो गया मानो ये अस्पताल ही पानी पर बना हो। यहां हर एकत वार्ड में 1 से 2 फीट पानी भर गया। वहीं लोगों के घरों में भी नाले का गंदा पानी भर गया।