Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान के गंगापुर सिटी में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरी एक महिला
Feb 08, 2024, 11:57 AM IST
Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान के गंगापुर सिटी में बोरवेल में गिरी एक महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बोरवेल की गहराई करीब 100 फीट है. वहीं NDRF की टीम मौके पर है. बता दें ये हादसा कल हुआ. बताया जा रहा है महिला के चप्पलों से पुलिस को हादसे का पता चला था.