Rajasthan CM Face: बाबा बालकनाथ बनेंगे सीएम?
Dec 05, 2023, 03:17 AM IST
कहा जा रहा है कि इस विजय के पीछे शाह का सटीक गेमप्लान और कड़ी मेहनत है...तो क्या ये मान लिया जाए कि अमित शाह ने अपनी चुनावी चाणक्य वाली छवि और पुख्ता कर दी है...? राजस्थान में मुख्यमंत्री चुनने के लिए दिल्ली से जयपुर तक गहमागहमी है । राजस्थान बीजेपी में कई नाम सीएम पद के लिए चर्चा में हैं । राजस्थान में सरकार बनाने की कवायद, CM चेहरे पर अब भी सस्पेंस, फैसला आलाकमान के हाथ.