Rajasthan ED Breaking: बेटे वैभव गहलोत को ईडी के समन पर बोले सीएम Ashok Gehlot
Oct 26, 2023, 13:50 PM IST
Rajasthan ED Breaking: सीएम Ashok Gehlot के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है.. सीएम गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अगर देश ईडी-सीबीआई की क्रडिटिबिली नहीं रही तो देश में मेस हो जाएगा..आज स्थिति जो है वो चिंतजनक है। इससे पहले गहलोक ने सोशल मीडिया पर कहा कि राजस्थान में बीजेपी ये नहीं चाहती कि प्रदेश महिलाओ-किसानों को कांग्रेस द्वार दी गई गारंटी का लाभ मिल सके..