Rajasthan ED Breaking: Ashok Gehlot के बेटे को ईडी के समन पर बोले Mallikarjun Kharge
Oct 26, 2023, 13:28 PM IST
Rajasthan ED Breaking: राजस्थान के सीएम Ashok Gehlot के बेटे को ईडी के समन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का बयान आया है..चुनाव आते है ईडी-सीबीआई, IT आदि भाजपा के असली पन्ना प्रमुख बन जाते हैं... बता दें कि सीएम Ashok Gehlot के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है..इसकी जानकारी स्वयं सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर दी..सीएम ने लिखा कि जो मैं कहता रहा हूं.राजस्थान में बीजेपी ये नहीं चाहती कि प्रदेश महिलाओ-किसानों को कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी का लाभ मिल सके..