Rajasthan New CM Bhajan Lal: विष्णु, मोहन और भजन, BJP ने ऐसे सबको चौंका दिया!
Dec 12, 2023, 19:46 PM IST
बीजेपी ने भजनलाल शर्मा के साथ ब्राह्मण दांव भी खेला है। राजस्थान को वर्षों बाद कोई ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला है. 4 बार से राजस्थान में पार्टी के महामंत्री थे। .मंत्री अब भी हैं, लेकिन महा हट गया है, और उसकी जगह मुख्य जुड़ गया है. एक बार फिर सारे अनुमान सारी अटकलें बेकार हो गईं। दीया कुमार का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन अब वो डिप्टी सीएम होंगी. उनके साथ प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के दूसरे डिप्टी सीएम होंगे। ब्राह्मण सीएम के साथ राजस्थान के पूरे समीकरण भी साधे गये हैं। डिप्टी सीएम दीया कुमार राजघराने से हैं, वहीं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा SC से आते हैं.