Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: राजस्थान में खत्म वसुंधरा का `राज`
Dec 13, 2023, 03:03 AM IST
बीजेपी ने तीसरा सरप्राइज दे दिया. तीसरा सरप्राइज आया राजस्थान से । बीजेपी ने वहां पर मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा को चुना । बड़े-बड़े दिग्गज और अनुभवी नेता देखते रह गए और पहली बार विधायक बनने वाले भजनलाल के हाथ बाजी लग गई. वसुंधरा राजे के हाथ में एक पर्ची दिखी, जिसके बाद ये साफ हो गया कि वसुंधरा राजे को कमान नहीं मिलने वाली है...क्योंकि वो खुद किसी का नाम प्रस्तावित करने वाली हैं...इसी के साथ ये कयास लगाया जाने लगा कि वसुंधरा के हाथ में जो पर्ची है, उसमें किसका नाम है...और थोड़ी ही देर में वो नाम भी सामने आ गया...यानी भजनलाल की पर्ची निकल गई.