RR vs CSK: जयपुर में राजस्थान का चला सिक्का, CSK को 32 रनों से हराया
Apr 28, 2023, 00:30 AM IST
राजस्थान रॉयल्स ने आज CSK को 32 रनों से हरा दिया है. जयपुर में आज माही मैजिक नहीं चल पाया है. RR ने टॉस जीता, फिर मैच जीता और अब पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है.