BJP CM Faces: 3 CM पर क्यों `सुपर सस्पेंस`?
Dec 08, 2023, 04:02 AM IST
बीजेपी 3 सीएम चुनने में इतना वक्त क्यों ले रही है, इसमें कांग्रेस को भी दिलचस्पी है। घटनाक्रम ये है कि वसुंधरा राजे कल रात से दिल्ली में हैं। वो आई हैं या बुलाई गई हैं, इसपर सस्पेंस है। ..क्योंकि ऐसी ख़बरें चल रही है कि वो विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही थीं। एक विधायक के पिता ने इस तरह का आरोप भी लगाया है। राजस्थान की CM रेस में अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र शेखावत, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी जैसे 10 नाम हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान लगातार पब्लिक के बीच मे हैं।..लेकिन प्रहलाद पटेल, नरेंद्र तोमर या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में दो दिन से रमन सिंह के मुक़ाबले रेणुका सिंह का नाम आगे चल रहा है। लेकिन यहां भी दावेदारों की लिस्ट में पांच-छह नाम हैं।