Rajendra Gudha का Lal Diary पर बहुत बड़ा खुलासा, बोले, `डायरी में करप्शन की सारी बातें`
Aug 02, 2023, 13:12 PM IST
Rajendra Gudha on Lal Diary: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया. मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया. जिसके बाद राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत सरकार से बर्खास्त कर दिया गया था। इस बीच आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और लाल डायरी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'डायरी में करप्शन की सारी बातें' |