Rajkot Gaming Zone Fire News: राजकोट के गेम जोन में लगी आग, 24 की मौत
सोनम May 25, 2024, 22:24 PM IST गुजरात में राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार को शाम 5.30 बजे आग लगी। गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई. हादसे में एक बच्चे समेत 22 लोगों की मौत हो गई है।