Controversial Remark on Sanatan: Rajnath Singh ने सनातन विरोधियों को दिया करारा जवाब!
Sep 04, 2023, 17:40 PM IST
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयन स्टालिन ने कहा कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है जिसका ना होना ही अच्छा माना जाता है. सनातन धर्म उनमें से एक है. सनातन धर्म, डेंगू और मलेरिया की तरह है जिसका खत्म होना जरूरी है. उदयनिधि की टिप्पणी के संबंध में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा विपक्षी गठबंधन की हार निश्चित है, DMK ने सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है, कांग्रेस चुप है, उसके नेता यह क्यों नहीं बताते कि सनातन धर्म के बारे में उनकी सोच क्या है.