LAC चीन को हड़काया ! बोले Rajnath Singh `भले ही जान चली जाए लेकिन..`
Oct 24, 2023, 14:43 PM IST
विजयादशमी के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तवांग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित करते हुए कहा, '4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं.