Rajnath Singh Arunachal Pradesh Visit: सीमा से राजनाथ ने चीनी सैनिकों को ऐसे देखा
Oct 24, 2023, 20:26 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में LAC के पास भारतीय सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया और चीन को चेतावनी भी दी. सरहद पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'जान जाए, सीमा सुरक्षित रहे'. तवांग बॉर्डर पर राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा भी की.