Rajneeti: BJP से क्यों नाराज हुआ संघ?
सोनम Jun 05, 2024, 21:48 PM IST लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA की नई सरकार बनाने के लिए बैठक खत्म हो गई है. NDA को बहुमत मिल चुका है और वो जल्द से जल्द अपनी सरकार के घटक दलों को साधकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में NDA गठबंधन केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 2024 के चुनाव में आखिर नंबर गेम में बीजेपी क्यों पिछड़ गई? चर्चा इस बात की है कि जमीनी स्तर पर इस बार RSS उतनी एक्टिव नहीं रही जितना हर चुनाव में एक्टिव रही है. क्या संघ से दूरी ही बनी बीजेपी की गठबंधन सरकार बनाने की मजबूरी ?