Rajneeti: `मिनी वृंदावन` में बावड़ी की `Inside Story`
Dec 23, 2024, 21:18 PM IST
उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आते सनातन के साक्ष्यों को देख हर कोई हैरान है...सबके मन में यही सवाल है कि आखिर इन धरोहरों को गुमनाम किसने और क्यों किया...संभल में मिलते सनातन के सबूतों के बीच चंदौसी में जो बावड़ी मिली है..उसकी खुदाई भी जारी है..बावड़ी के अंदर आज जो कुछ दिखा..वो बहुत चौंकाने वाला है..दरअसल, चंदौसी को मिनी वृंदावन कहा जाता है..क्योंकि ये बांके बिहारी मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर है...इसका डिजाइन भी कृष्ण मंदिरों से मिलता-जुलता है..लिहाजा अब इस बावड़ी के रहस्यों की खोज रफ्तार पकड़ चुकी है.