Rajneeti: विरासत बचने की जंग..जनता किसके संग ?
सोनम Apr 25, 2024, 20:28 PM IST Rajneeti: उत्तर प्रदेश के सियासी शोर के बीच अखिलेश यादव भी अपनी विरासत बचाने के लिए खुद मैदान में कूद पड़े हैं. डबल इंजन की सरकार के काम के दम पर एक तरफ बीजेपी दम ठोक रही है. दूसरी तरफ अखिलेश अपनी विरासत की कन्नौज सीट छीन लेने का पूरा मन बना चुके हैं. अंजाम क्या होगा रिपोर्ट देखिए.