Rajneeti: बिजनौर तो बांग्लादेश... हिन्दुओं को `ठेस`
Sep 01, 2024, 20:52 PM IST
Rajneeti: जिसका शिकार बिजनौर से लेकर बांग्लादेश तक के हिंदु हो रहे हैं. बांग्लादेश में तो बीते करीब एक महीनों से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी है. तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ऐसी ही घटना हुआ. जहां कुछ नफरती एजेंडा चलाने वाले तत्वों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. भगवान की प्रतिमा को खंडित किया गया. जिसपर लोगों का गुस्सा भड़का और अब पुलिस एक्शन की बात कह रही है. अब सवाल है कि आखिर बिजनौर से लेकर बांग्लादेश तक हिंदुओं के खिलाफ ऐसी साजिश कौन रच रहा है.