बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ ऑपरेशन TMD
सोनम Dec 01, 2024, 22:42 PM IST बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बीच इस्लामी कट्टरपंथियों की नई साजिश सामने आई है. कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर TMD नाम से नया हैशटैग ट्रेंड कराया है..कट्टरपंथियों का ये हैशटैग काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है क्योंकि इसके मायने डराने वाले हैं..TMD मतलब टोटल मलाऊं डेथ..यानी हिंदुओं के नरसंहार का मैसेज..हैशटैग TMD पर अब तक दो लाख से ज्यादा पोस्ट शेयर किए जा चुके हैं..पोस्ट शेयर करने वाले या तो कट्टरपंथी हैं या कट्टरपंथियों के हिमायती..हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के नए एजेंडे को डिकोड करती ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.