Rajneeti: जंग-ऐ-अमेठी-रायबरेली.. फैसले की घड़ी!
सोनम May 17, 2024, 21:24 PM IST Rajneeti: 24 के चुनावी जंग की सबसे हॉट सीट अमेठी और रायबरेली. साख की इस लड़ाई के सबसे बड़े किरदार राहुल गांधी और स्मृति ईरानी. चुनावी क्षेत्र भले ही अलग-अलग है. लेकिन साख की इस लड़ाई को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी में आग बराबर है. दोनों सीटों पर 20 मई को पांचवे चरण में वोटिंग है. उससे पहले आज दोनों पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा. सबसे पहले जानिए की एनडीए और बीजेपी के कौन-कौन से बड़े नेताओं की मौजूदगी रही?