Rajneeti: `अपनों` से ही ममता बनर्जी को चुनौती !
सोनम Aug 19, 2024, 19:54 PM IST Rajneeti: कोलकाता कांड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. और इसी वजह से अब ममता के करीबियों की भी नाराजगी सामने आने लगी है. इस वारादात को लेकर TMC के कुछ नेताओं का रुख ऐसा है. जिससे पार्टी में बगावत जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं. कोलकाता कांड को लेकर ममता का जो स्टैंड रहा. उसे लेकर पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी है. कैसे कोलकाता कांड की वजह से अपनों से घिर गई है ममता बनर्जी. तो ऐसे में सवाल है कि क्या ममता के तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है.