Rajneeti: हरियाणा में हार... महाराष्ट्र में `रार` !
Oct 09, 2024, 19:56 PM IST
Rajneeti: हरियाणा चुनाव के बाद बदल रहे समीकरणों की. हरियाणा में बीजेपी की विजय हैट्रिक सिर्फ सत्ता में वापसी तक सीमित नहीं है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा था. हरियाणा के नतीजों ने उस ज़ख्म पर मरहम लगाने का काम किया है, ब्रांड मोदी को बूस्टर डोज मिली है. वहीं कांग्रेस को अपने ही निशाने पर ले रहे हैं.