Rajneeti: सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर दिल्ली HC का फैसला
Nov 27, 2024, 23:06 PM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने इसे नीतिगत मसला बताते हुए दखल देने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता सनातन सेवा संघ ट्रस्ट का कहना था कि सनातन धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए एक संस्था होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई थी, लेकिन जवाब न मिलने पर कोर्ट का रुख किया।