Rajneeti: सनातन का अपमान. . . संविधान का अपमान ?
सोनम Apr 16, 2024, 20:17 PM IST Rajneeti: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत और इस लोकतंत्र की आत्मा है भारत का संविधान लेकिन अब यही संविधान लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव यानि आम चुनाव से पहले बहस का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्षी पार्टियों ने पहले दौर की वोटिंग से पहले संविधान को खतरे में बताया है. आरोप लगाया जा रहा है कि, अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी चुनाव जीतने के बाद संविधान को ही खत्म कर देगी. इसका जवाब देने सामने आए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है. बीजेपी क्या अगर बाबा साहेब अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो संविधान को नहीं बदल सकते.