Rajneeti: बुलडोजर एक्शन के बाद अकबरनगर बन रहा है सौमित्र वन
सोनम Jul 20, 2024, 20:54 PM IST UP Akbarnagar News: अकबरनगर नहीं सौमित्र वन कहिए जनाब जी हां बात लखनऊ की हो रही है. जहां कुछ दिन पहले तक बुलडोजर की गरज थी वहां अब फिर से सृजन हो रहा है, अवैध निर्माण के जमीदोज मलबे पर लक्ष्मण जी का वन बन रहा है तो दूसरी तरफ एसपी अकबरपुर के विस्थापितों की घर वापसी में जुटी है, रिपोर्ट देखिए...