Rajneeti: टूटने वाला है पाकिस्तान? मची अफरा-तफरी
सोनम Sep 08, 2024, 22:18 PM IST अब बात पाकिस्तान की...जहां एक बार फिर 1971 वाले हालात बन रहे हैं....दरअसल जेल में बंद इमरान खान ने इस्लामाबाद में जलसा बुलाया है.....जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के अलग अलग इलाकों से लोग इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं....इमरान के समर्थकों को रोकने के लिए शहबज सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है....अब ऐसे में सवाल है कि क्या इमरान खान पाकिस्तान को तोड़ देंगे..