Rajneeti: वायनाड से सुनिए वोटर के मन की बात!
सोनम Apr 26, 2024, 21:54 PM IST Rajneeti: दक्षिण की काशी के नाम से मशहूर केरल का वायनाड शहर चुनावी मौसम में चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि वायनाड के सांसद राहुल गांधी के एक बार फिर अमेठी से भाग्य आजमाने की खबर है. इन खबरों के बीच क्या है वायनाड की जनता का मिजाज. जानने के लिए ज़ी न्यूज़ की टीम ने वायनाड के लोगों से उनके मन की बात जानने की कोशिश की.