Rajneeti: मदरसे में घुसकर मौलाना को मारा
Oct 07, 2024, 02:24 AM IST
यूपी में सीएम योगी कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे हैं.. मदरसे का एजुकेशन सिस्टम हमेशा से एक मुद्दा रहा है...यूपी में इसको लेकर हमेशा राजनीति भी होती रही है..लेकिन अब कैसे मदरसे की मजहबी तालिम अब मौलाना पर ही भारी पड़ रही है.. इसके सबूत एक बार फिर मेरठ से सामने आए हैं.. जहां मदरसे में ऑन लाइन क्लास ले रहे मौलाना पर उन्हीं के एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी.