Rajneeti: मंडी में भी मस्जिद पर `महाभारत`
सोनम Sep 10, 2024, 22:04 PM IST हिमाचल में अवैध मस्जिद के निर्माण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पहाड़ी इलाकों की तंग गलियों में जमीन पर कब्जा करके मस्जिद तैयार हो गए हैं. और इसे लेकर हिंदू संगठन और हिंदू समाज में गुस्सा दिखने लगा है. पहले शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ. अब हिमाचल की मंडी में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. और अवैध मस्जिदों की गिराने की मांग तेज कर दी है.