Rajneeti: आरक्षण से शुरू हुई लड़ाई...`मुजरे` तक आई!
सोनम May 25, 2024, 22:44 PM IST चुनाव में मुस्लिम आरक्षण से शुरू हुआ रण अब मुजरे तक आ गया है। क्या वोट बैंक के सामने विपक्ष मुजरा कर रहा है? क्या विपक्ष वोट लेने के लिए जनता के सामने मुजरा कर रही है आखिर क्यों पीएम मोदी ने मुजरा को विपक्ष से जोड़ दिया और क्यों मुजरा शब्द को लेकर सियासत गर्म हो गई है। देखिए ये रिपोर्ट।