Rajneeti: मुहर्रम पर योगी का `अल्टीमेटम`!
सोनम Jul 08, 2024, 00:38 AM IST Rajneeti: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में मुहर्रम और कांवड़ को लेकर हाईलेवल बैठक की.. इसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. लेकिन मुहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा, उस पर राजनीति तेज़ हो गई. CM योगी ने साफ़ कर दिया है कि यूपी में अब ऐसी कोई परंपरा नहीं होगी जिससे आम लोगों को परेशानी हो। सीएम ने सार्वजनिक तौर पर अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सीएम ने अपने फैसले में कहा कि मुहर्रम में जुलूस के समय निकाले जाने वाले हथियारों पर अब पाबंदी होगी। साथ ही सीएम ने कांवड यात्रा के दौरान बजाए जाने वाले संगीत की आवाज़ को भी मानक के तहत रखने का निर्देश दिया।