Rajneeti: पूर्वांचल में योगी `पिक्चर` बदल देंगे!
सोनम May 24, 2024, 21:05 PM IST Rajneeti: छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर चुनावी जंग होनी है. इसमें सबसे बड़ी जंग पूर्वांचल की है. दांव पर मेनका गांधी, जगदंबिका पाल, धर्मेंद्र यादव, कृपाशंकर सिंह जैसे बड़े चेहरे हैं तो तमाम बाहुबली भी किसी न किसी तरीके से इस चुनाव का हिस्सा हैं. जौनपुर में धनंजय सिंह बीजेपी के साथ दिख रहे हैं. जिसका सीधा असर जौनपुर और मछली शहर पर पड़ना तय है तो दूसरी तरफ प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की हनक है.