Rajneeti: जाति पर बुरा फंस गए राहुल-अखिलेश?
Aug 01, 2024, 02:50 AM IST
कहते हैं जाति ना पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान लेकिन ये ज्ञान की बातें राजनीतिक विज्ञान पर लागू नहीं होती क्योंकि सियासत में जाति सरनेम नहीं सत्ता की सीढ़ी होती है, जिसे सुविधानुसार बताया और छिपाया जाता है, जाति की इसी राजनीति पर संसद में संग्राम मचा हुआ है.