Rajneeti: राहुल का कश्मीर से `वादा`..370 हटेगा?
सोनम Sep 04, 2024, 20:06 PM IST Rahul Gandhi Kashmir Rally Update: Rahul Gandhi Kashmir Rally Update: 10 साल के बाद जम्मू-कश्मीर में नई सरकार चुनने के लिए वोट डाले जाएगें....लेकिन उससे 14 दिन पहले ही राहुल गांधी ने चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है....रामबन मे अपनी पहली ही रैली में राहुल गांधी ने साफ कर दिया...कि अगले 14 दिनों तक जम्मू-कश्मीर की फिजाओं में कौन से नारों, वादों और दावों की गूंज रहने वाली है.