Rajneeti: पीड़ितों को राहुल गांधी का मरहम!
सोनम Jul 05, 2024, 21:40 PM IST Hathras Stampede Update: क्या हाथरस में राहुल गांधी से बड़ी गलती हो गई? नारायण साकार हरी अभी भी फरार है. आज राहुल गांधी ने अलीगढ़ के पिलखाना गांव पहुंचकर छोटे लाल के परिवार से मुलाकात की। छोटेलाल ने सत्संग में मची भगदड़ में अपनी पत्नी और अपने छोटे बच्चे को खोया है। इस हादसे के बाद छोटे लाल के परिवार में कोहराम मचा है। हाथरस में राहुल गांधी ने भगदड़ में जान गंवाने वाली आशा देवी, मुन्नी देवी और ओमवती के परिवार वालों से बातचीत की।