Rajneeti: `दीदी` के बंगाल की `हकीकत `क्या है?
सोनम May 24, 2024, 02:00 AM IST Nandigram Violence Update: नंदीग्राम हत्याकांड मामले में टीएमसी कार्यकर्ता देबुराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल छठे चरण के चुनाव के ठीक दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में एक बीजेपी महिला समर्थक की हत्या और 7 अन्य घायल हो गए हैं; जिसका आरोप तृणमूल के लोगों पर लगाया जा रहा है. इस हमले के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है. बता दें कि, नंदीग्राम में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है;