Rajneeti: संत बोले `सनातन बोर्ड वहीं बनाएंगे`
Jan 05, 2025, 23:08 PM IST
महाकुंभ की पावन धरती पर वक्फ के दावे से हड़कंप मचा हुआ है...एक मौलाना के 54 बीघा वक्फ प्रॉपर्टी वाले बयान ने बवाल मचा दिया है..संत समाज इससे भड़क उठा है..इसे सनातन पर सीधा प्रहार बता रहा है...और दावे को फर्जी करार दे रहा है....जैसे राम मंदिर वहीं बनाने का संकल्प लिया गया था..ठीक वैसे ही अब संतों का संकल्प है कि सनातन बोर्ड भी वहीं बनाएंगे..जहां वक्फ की जमीन है.