Rajneeti: मुख्तार के कारण अखिलेश से `बगावत`?
सोनम May 28, 2024, 22:02 PM IST बलिया से समाजवादी पार्टी के बड़े नेता नारद राय ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि नारद राय अपने अपमान के कारण अखिलेश से नाराज़ हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से अखिलेश की नज़दीकी भी उन्हें पसंद नहीं आ रही है।