Rajneeti: तेजस्वी को योगी दिखे `किम जोंग`?
सोनम May 29, 2024, 22:25 PM IST भारत के चुनाव में किम जोंग की एंट्री हो गई है और एंट्री कराने वाले तेजस्वी यादव है। सवाल है लोकसभा चुनाव में नॉर्थ कोरिया की एंट्री क्यों हुई? देश में चुनावों का अंतिम दौर चल रहा है। नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले देश के दिग्गज नेताओं के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जो लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं तेजस्वी यादव ने CM योगी की तुलना किम जोंग से कर दी है।