Rajneeti: 2024 का मुद्दा क्या... रोजगार या `असुर`?
सोनम Mar 21, 2024, 22:04 PM IST Lok Sabha Election 2024: चुनाव का माहौल करीब आते ही गालियों की गूंज क्यों सुनाई देने लगती हैं? 2024 का मुद्दा रोजगार है या 'असुर' और औरंगजेब ? हमारे देश की राजनीति में एक-दूसरे को सम्मान देने की प्रथा रही है तो फिर अपशब्दों की राजनीति क्यों हो रही है? इन्हीं सवालों पर अब हम अपनी चर्चा शुरू करने जा रहे हैं। हमारे साथ बीजेपी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी और कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत हैं। आप दोनों ही नेताओं को सबसे पहले मैं ये बताना चाहता हूं कि आपको अपनी बात रखने के लिए दो-दो मिनट का समय मिलेगा। शुरूआत करते हैं विपक्ष से सुरेंद्र राजपूत आप अपना पक्ष रखिए।