Rajneeti: मुस्लिमों ने लगाई मेहंदी तो...दी गई खुली चेतावनी!
सोनम Oct 18, 2024, 20:20 PM IST Mehendi Jihad Controversy: एक तरफ मौलाना साहब मुस्लिमों को भड़का रहे हैं तो दूसरी तरफ हिंदू संगठन करवा चौथ के पहले लाठियों की पूजा कर रहे हैं.. ये लट्ठ पूजा यूपी के मुजफ्फरनगर में की गई... दरअसल हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि करवा चौथ के मौके पर मुस्लिम युवक नाम बदलकर और हाथों में कलावा बांधकर हिन्दू बहू बेटियों के खिलाफ मेहंदी जिहाद चला रहे हैं.. मगर इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो नहीं मानेगा उन्हें लट्ठ से सबक सिखाया जाएगा।