Rajneeti : अखिलेश यादव पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पलटवार
सोनम May 08, 2024, 22:30 PM IST बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटा दिया है। इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि बसपा इस बार एक भी सीट नहीं जीत रही है इसीलिए इतना बड़ा फेरबदल हुआ है। अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर मायवती ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बसपा संगठन में क्या कुछ चल रहा है इसकी चिंता सपा न करे तो बेहतर रहेगा। इसके बदले सपा अपने कैंडिडेट्स पर ध्यान दे क्योंकि उनका हाल बेहाल है।