Rajneeti: तख्तापलट के बीच बांग्लादेश में क्यों हो रही `Poster Boy` की चर्चा?
Aug 07, 2024, 22:32 PM IST
बांग्लादेश में तख्तापलट की आग छात्रों के आरक्षण आंदोलन से शुरू हुई. छात्रों का आंदोलन उग्र कैसे हुआ? आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए इस प्रदर्शन ने तख्तापलट कैसे कर दिया? वजह कई हैं, लेकिन छात्रों के हिंसक होने के पीछे एक वीडियो को जिम्मेदार बताया जा रहा है.