Rajneeti: रायबरेली की पुश्तैनी सीट पर ज्यादा यकीन ?
सोनम May 03, 2024, 20:56 PM IST Rajneeti: राहुल गांधी को अमेठी के बदले रायबरेली की लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी वायनाड के साथ ही अमेठी या रायबरेली से भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। मगर आज इन तमाम कयासों पर विराम लग गया और कांग्रेस पार्टी ने राहुल के लिए अमेठी की जगह रायबरेली सीट को ज़्यादा सटीक माना। आखिर क्या है राहुल को रायबरेली में उतारने की रणनीति इस रिपोर्ट में देखिए।