Rajneeti: बंगाल में संविधान चलेगा या शरिया?
सोनम Jul 02, 2024, 01:50 AM IST हमने आपको चोपड़ा इलाके के लखीगांव की महिलाओं का बयान सुनवाया. अब हम आपको वहां के पंचायत सदस्यों को भी सुनवाते हैं. उन्हें सुनेंगे तो सच सुनकर सोच में पड़ जाएंगे कि कैसे गरीबी में जी रहे लोगों को पैसे बचाने के नाम पर उनके साथ तालिबानी कानून. शरिया कानून के तहत सजा के लिए बहका दिया गया है. पश्चिम बंगाल में महिला से मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शख्स का नाम JCB बताया जा रहा हैं.