राजनीति : `मुस्लिम गढ़` में योगी का `बुलडोज़र` कैंपेन !
सोनम May 18, 2024, 21:34 PM IST लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष के ऊपर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने कहा कि आप देखना चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिये, 6 महीने के अंदर पाक अधिकृत कश्मीर ( PoK) हमारा होगा।